spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bijnor Triple Murder Case : बिजनौर में हुआ एक खौफनाक हादसा, पूरा परिवार एक ही दिन में सोया मौत की नींद

Bijnor News: बिजनौर की खलीफा कालोनी से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुत्रों के मुताबिक पति, पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। खबर सुन ईलाके में काफी खल-बली मच गई थी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने आकर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

जानें पूरी दास्तान? 

बिजनौर की खलीफा कालोनी में काफी दर्दनाक खटना घटी। रविवार को एक ही घर के 3 लोगों ने अपनी जान गवा दी।खुन से सने शव देखकर पुलिस भी चौंक गई थी। बताया जा रहा है की पति का नाम भूरा जोकि 50 वर्षीय था उसकी पत्नी उबैदा जोकि 45 वर्षीय थी और उनका 18 साल का बेटे याकूब था। पुलिस का कहना है की तिनों को पेचकस से गोदकर जान से मार दिया गया था।

यह भी पड़े: Amroha News:अमरोहा में कॉटन फैक्ट्री में लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू जारी 

कैसे सामने आई खबर?

सुत्रों के मुताबिक मां के बार बार दरवाजा खटकाने पर जब किसी ने नही खोला ते उसने झाकने की कोशिश की। झाका तो लाश देख मां का दिल पसीज गया और उसने लोग इकठ्ठा कर दरवाजा तोड़ने को कहा । घर में खुन ही खुन देख मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस को जांच के लिए बुलाया गया।

पुलिस की जांच

मर्डर की सुचना मिलने पर पुलिस आनन-फानन में वहा आ पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि आगे की जांच पड़ताल शुरु की जा सके। एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई और कई थानों की पुलिस फोर्स भी समय रहते पहुंच गई थी। ACP का कहना है की लोगों से पुछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पड़े: Amroha News:अमरोहा में कॉटन फैक्ट्री में लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू जारी 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts