spot_img
Monday, November 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Ghaziabad News: गाजियाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। तैयारियां जोरों शोरो से चल रहीं है. वहीं कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ बैरिकेडिंग भी की गई है। यह प्रक्रिया 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।

कब होगा?

इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।

कौन सी पार्टी के उम्मीदवार कौन है?

अब तक, भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वहीं, आजाद समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया, जो वर्तमान में जेल में हैं, फिर भी चुनाव जेल से लड़ने की तैयारी में हैं।

सुरक्षा व्यव्स्था की तयारी जारी

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कलेक्ट्रेट में तैयारी पूरी कर ली गई है, ताकि नामांकन प्रक्रिया बिलकुल आराम से संपन्न हो सके।

Gaur City-2 में लगी भीषण आग… कंप्यूटर PC गर्म होने से मचा हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts