- विज्ञापन -
Home Crime Gaur City-2 में लगी भीषण आग… कंप्यूटर PC गर्म होने से मचा...

Gaur City-2 में लगी भीषण आग… कंप्यूटर PC गर्म होने से मचा हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला

109
GREAter noida

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दें, की Gaur City-2 की सबसे आलीशान सोसाइटी में देर रात एक खौफनाक घटना घटी. दरअसल, सोसाइटी में अचानक आग लग गई. जिस की वजह से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरी सोसाइटी में डर का माहौल बन गया. वहीं फायर बिगाड़े टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबु पा लिया.

जाने पूरा मामला 

- विज्ञापन -

गौर सिटी-2 के 16वें एवेन्यू के एल-टावर में रात करीब 8 बजे सोसाईटी में काफी धुंआ होने लगा. जिस धर से धुंआ आ रहा था वहा पर कोई मोजुद नही था. पड़ोसियों ने जब धुआं देखा तो तुरंत गार्ड और सोसाइटी प्रशासन को तुरंत जानकारी दी. सोशाईटी में काफी शोर मच गया था. सभी लोग सोसाईटी में बाहर निकल आए थे.

Fire Department आया एक्शन में

आग की जानकारी मिलते ही तुरंत दमकल विभाग को बुलाया गया. स्थति की गंभीरता को देख दमकल विभाग जल्द पहुंचा. सुत्रों के मुताबिक आग को एक घंटे में काबु पा लिया गया था. आग भुजने की खबर से शोसाईटी के लोगों ने राहत की सांसे ली.

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, पति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज 

क्या थी आग लगने की वजह

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. पुलिस का कहना है कि आग लगने से कोई जान का नुकसान तो नही हुआ . सोसाईटी कोे लोगों में आग कि वजेह से खौफ बड़ गया है. लोगों का कहना हेै की आग PC के ग्रम होने से लगी थी और घर में परिवार का कोई सदस्य भी नही था. पुलिस का कहना है कि लंबे समय से PC के चले रहने से यह हादसा हुआ है.

- विज्ञापन -