spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ghaziabad News:ऑनलाइन KYC के नाम पर ठगी, कारोबारी से 5 लाख की धोखाधड़ी..जानें पूरा मामला

    Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक कारोबारी के साथ साइबर ठगों ने 5 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर डाली। अवंतिका इलाके के परफ्यूम व्यवसायी सचिन गुप्ता को 4 नवंबर को एक फोन कॉल आया। कॉल में  कॉलर ने खुद को पंजाब नैशनल बैंक (PNB) का कर्मचारी बताते हुए KYC अपडेट करने की बात कही। कॉलर ने बताया कि अगर वे बैंक नहीं आ सकते तो ऑनलाइन KYC कर सकते हैं।

    link पर  विशवास और हुए ठगी का शिकार

    सचिन ने कॉलर को बैंक का कर्मचारी समझ लिया और वीडियो कॉल के जरिए KYC अपडेट कराने के लिए तैयार हो गए। कॉलर ने उन्हें एक लिंक भेजा, जिसमें ‘PNB UPA कार्ड’ नामक एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। ये ऐप दिखने में बिल्कुल बैंक की ऐप जैसी थी। जैसे ही सचिन ने इस ऐप के जरिए अपने अकाउंट की डिटेल डाली, ठगों ने उनके फोन का एक्सेस ले लिया। थोड़ी ही देर में सचिन के अकाउंट से 5 लाख 32 हजार रुपये निकल गए। मेसेज आने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं।

    यह भी पड़े: Amroha News: तिगरी गंगा मेले में अवैध वसूली से दुकानदार परेशान…जानें पूरा मामला 

    पुलिस की जांच जारी

    पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ठगों का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है। साइबर एक्सपर्ट्स ने लोगों को चेतावनी दी है कि बैंक या अन्य किसी संस्था की ओर से फोन कॉल या लिंक भेज कर KYC करने का दावा किया जाए, तो सतर्क रहें।

    यह भी पड़े: Bulandsher News: महिला की मौत, पुलिस की लापरवाही का आरोप..जानें पूरा मामला 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts