spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha News: तिगरी गंगा मेले में अवैध वसूली से दुकानदार परेशान…जानें पूरा मामला

Amroha News: तिगरी गंगा मेले में हर साल दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु और दुकानदार आते हैं, गंगा मैया के पावन तट पर आस्था और विश्वास का संगम देखने को मिलता है। लेकिन इस बार इस पवित्र मेले में ठेकेदारों की अवैध वसूली ने श्रद्धालुओं और दुकानदारों की आस्था पर चोट कर दी है। जिस जगह पर लोग शांति, भक्ति, और विश्वास के साथ आते हैं, वहां दुकानदारों से जबरन वसूली की खबरें उन्हें निराश कर रही हैं। गंगा के तट पर आए इन श्रद्धालुओं और दुकानदारों की आस्था और उम्मीदें अवैध वसूली के कारण कमजोर हो रही हैं, जिससे इस पवित्र मेले का माहौल बिगड़ रहा है।

जानें पूरा मामला

अमरोहा के तिगरी गंगा मेले में ठेकेदारों द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से 10 फीट की जगह के लिए 15 हजार रुपये तक की मांग की जा रही है। ठेकेदार के लोग छोटे ठेले वालों को भी नहीं बख्श रहे और उनसे भी पैसा वसूला जा रहा है।

यह भी पड़े: Banda News: केन नदी में नहाने गए तीन लोग डूबे, एक किशोरी की मौत, युवक अभी भी लापता 

वसूली ने बढ़ाई दुकानदारों की मुश्किलें

इस अवैध वसूली के कारण दूर-दराज से आए कई दुकानदार परेशान हैं। मेले में श्रद्धालुओं की आस्था का संगम होता है लेकिन यहां हो रही वसूली ने दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस मामले पर प्रशासन ने अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है, जिससे दुकानदारों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अवैध वसूली पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि मेले का माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रह सके।

यह भी पड़े: Bulandsher News: महिला की मौत, पुलिस की लापरवाही का आरोप..जानें पूरा मामला 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts