Ghaziabad News: ऑनलाइन दोस्ती करना पड़ा काफी महंगा। गाजियाबाद के युवक की कुछ समय पहले Facebook पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी। मदद मागंने पर युवक ने लड़की के लिए लाखों रुपय खर्च दिए पर फिर पता चली की असल में वह लड़की नहीं लड़का था।
पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दर्ज कर अपनी आप-बिती बताई। उसका कहना था कि उन्होंने आरोपी की बात में आकर मदद के नाम पर 3 लाख 79 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे।
जानें पूरा मामला
दिव्यांशी मिश्रा नाम की लड़की को एड़ करना युवक को काफी भारी पड़ गया। पहले की मैसेज पर प्यार भरी बातें फिर हुए नंबर एक्सचेंज और काफी समय तक यह सिलसिला बरकरार रहा था। आरोपी ने फिर अपनी मजबुरियां बताकर पैसे मांगने शुरु किए। कभी घर में कोई बिमार तो कभी फिस के नाम पर पैसे लेती रही। उसकी बातों में आकर युवक ने 3 लाख 79 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे।
यह भी पड़े: Ghaziabad News: वकीलों में भड़की आग, दोपहर 12 बजे से 2 तक आंदोलन…जानें पूरा मामला
कैसे सामने आया सच ?
पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दर्ज कर अपनी आप-बिती बताई। जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो इस बात से पर्दा उठा। जिस लड़की से वह बात कर रहा था वह असल में एक लड़की नही बल्कि लड़का था। उसे ऑनलाइन दोस्ती करना काफी महंगा पड़ा। बार-बार जब पैसे मांगे तो फिर आरेपी ने हड़काना शुरु कर दिया था। अंत में फिर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की है।
यह भी पड़े: Noida News: “ऑपरेशन प्रहार” चला किया नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार..जानें पूरा मामला