spot_img
Saturday, July 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

डासना देवी मंदिर पर पथराव की घटना पर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का विवादित बयान

Dasna Devi Mandir: लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डासना देवी मंदिर पर हुए पथराव और नारेबाजी की घटना पर एक सख्त बयान जारी किया है। उन्होंने मंदिर (Dasna Devi temple) पहुंचकर कहा कि जो लोग इस तरह की हरकतों में शामिल हैं, उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए। गुर्जर ने घटना की निंदा करते हुए इसे धार्मिक स्थलों पर अशांति फैलाने की कोशिश बताया।

बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

विधायक (Dasna Devi temple) गुर्जर ने कहा, “जो लोग मंदिर के बाहर पथराव और नारेबाजी कर रहे थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे असामाजिक तत्वों को समाज में नहीं बख्शा जाना चाहिए, और उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए ताकि हमारी धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनी रहे।”

यह भी पढ़ें : 19 वर्षीय युवक ने हिंदू लड़की को धर्म परिवर्तन करा किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

विधायक ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डासना देवी मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है और इस पर हमला हमारी धार्मिक भावनाओं पर सीधा प्रहार है।

पथराव की इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और मामले की जांच चल रही है। वहीं, विधायक नंदकिशोर गुर्जर का यह बयान चर्चाओं में है और इसे लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts