spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

नोरा फतेही जैसी दिखने के दबाव में महिला, गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला

Ghaziabad wife harassment: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शहर भर में सनसनी मचा दी है। एक नवविवाहिता महिला ने महिला थाने में अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसका पति उस पर रोजाना तीन-तीन घंटे वर्कआउट करने का दबाव डालता था, ताकि वह बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी दिख सके। महिला ने आरोप लगाया कि जब वह किसी दिन इतनी लंबी एक्सरसाइज नहीं कर पाती थी, तो उसे भूखा रखा जाता था। महिला का कहना है कि उसका पति सरकारी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर है, जो उसे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से लगातार प्रताड़ित करता रहा। Ghaziabad पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

“तुम्हारे कारण जिंदगी बर्बाद हो गई”

महिला के मुताबिक, उसका पति अक्सर उसे ताने मारता था और कहता था कि “मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है, मुझे तो नोरा फतेही जैसी आकर्षक पत्नी मिल सकती थी।” पति की चाहत थी कि उसकी पत्नी बिल्कुल फिल्मी हिरोइन जैसी दिखे। इसके लिए वह उसे रोजाना कम से कम तीन घंटे एक्सरसाइज करने के लिए मजबूर करता।

महिला ने बताया कि यदि वह थकान, कमजोरी या स्वास्थ्य कारणों से वर्कआउट पूरा नहीं कर पाती थी, तो पति उसे सजा के तौर पर खाना नहीं देता था। आरोप है कि कई बार तो महिला को पूरे दिन भूखा रखा जाता था। इस लगातार मानसिक और शारीरिक दबाव ने उसकी सेहत पर भी गहरा असर डाला।

शादी में 76 लाख रुपये खर्च, फिर भी दहेज की मांग

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी मार्च 2025 में Ghaziabad में बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी में 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो, 10 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती उपहार दिए गए थे। कुल मिलाकर शादी पर 76 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किया गया था।

हालांकि, महिला का आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष ने और अधिक दहेज की मांग शुरू कर दी। पति, सास, ससुर और ननद लगातार जमीन, नकद राशि और महंगे गहनों की मांग करने लगे। महिला का कहना है कि जब उसने और उसके परिवार ने इन अतिरिक्त मांगों को पूरा करने से इंकार किया, तो उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना की जाने लगी।

अश्लील वीडियो देखने पर विवाद और मारपीट

महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर अश्लील वीडियो और दूसरी महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें देखा करता था। जब उसने इसका विरोध किया, तो पति गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट करता और धमकी देता कि अगर वह चुप नहीं रही तो उसे घर से बाहर निकाल दिया जाएगा।

महिला का कहना है कि ससुरालवालों ने भी उसके खिलाफ माहौल बनाया। सास, ससुर और ननद न केवल दहेज की मांग करते थे, बल्कि उसे लगातार मायके से कपड़े, ओवन, गहने और अन्य महंगे सामान लाने के लिए दबाव डालते थे।

गर्भवती होने के बाद भी प्रताड़ना, गर्भपात तक की नौबत

शिकायत में महिला ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद वह गर्भवती हुई। लेकिन इस दौरान भी उसे आराम नहीं दिया गया। आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे ऐसा खाना दिया, जिससे उसकी सेहत बिगड़ गई।

जुलाई 2025 में महिला को अचानक अत्यधिक रक्तस्राव और असहनीय दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि लगातार मानसिक तनाव, शारीरिक प्रताड़ना और गलत खान-पान की वजह से महिला का गर्भपात हो गया। महिला का कहना है कि इस मुश्किल वक्त में भी पति और ससुरालवालों ने उसे किसी तरह की भावनात्मक या शारीरिक मदद नहीं दी।

मायके जाने के बाद भी नहीं मिला चैन

गर्भपात के बाद महिला मायके चली गई, लेकिन वहां भी उसकी परेशानियां खत्म नहीं हुईं। महिला का आरोप है कि पति, सास और ननद वीडियो कॉल के जरिए उसे और उसके परिवार को गालियां देते थे। इसके साथ ही तलाक की धमकी भी दी जाती थी।

दोस्ती में खलल! बाराबंकी में ‘वाइफ स्वैपिंग’ कांड, पुलिस भी रह गई हैरान

26 जुलाई 2025 को जब महिला अपने माता-पिता के साथ ससुराल बातचीत के लिए लौटी, तो उसे घर में घुसने तक नहीं दिया गया। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि तीज-त्योहार पर मायके से जो गहने दिए गए थे, उन्हें लौटाने से ससुरालवालों ने साफ इंकार कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

महिला ने अपनी तहरीर में पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, गर्भपात कराने, अश्लील सामग्री देखने, धमकी देने और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

महिला थाने Ghaziabad की प्रभारी निरीक्षक ने बताया:

“मामला बेहद संवेदनशील है। शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट, अस्पताल के दस्तावेज, गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोप साबित होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts