spot_img
Sunday, March 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Greater Noida News: Noida International Airport पर विमानों की लैंडिंग की टेस्टिंग होगी जल्द..DGCA भेजेगा डेटा

Greater Noida News: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार विमानों की लैंडिंग की टेस्टिंग शुक्रवार, 15 नवंबर से शुरू हो रही है। हर दिन तीन विमानों की लैंडिंग का परीक्षण किया जाएगा। यह 15 दिसंबर तक चलेगा जिसमें कुल 90 विमानों की लैंडिंग की जाएगी। फिलहाल इंडिगो और अकासा एयरलाइंस के विमान इस टेस्ट में शामिल होंगे। 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा रनवे का ट्रायल।

कैसै होगा रनवे ?

हर दिन के टेस्ट का डेटा डायरेक्ट्रेट जनरल सिविल एविएशन (DGCA) को भेजा जाएगा। इस डेटा के आधार पर ही 30 नवंबर से फुल ट्रायल शुरू करने के लिए DGCA से अनुमति मांगी जाएगी जो कि 25 नवंबर तक मिलने की उम्मीद है।एयरपोर्ट के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले चरण में एयरपोर्ट का निर्माण 1334 हेक्टेयर में हुआ है। इस चरण में एक 3900 मीटर लंबा रनवे, एक टर्मिनल बिल्डिंग और ATC टावर तैयार किया गया है। उड़ान से पहले हासिल करने पड़ेगा DGCA से सभी लाइसेंस।

यह भी पड़े: Ghaziabad News: कोहरे की चादर में लिपटा शहर, सर्दी के साथ बढ़ी मुश्किलें…AQI Level भी खतरे वाले स्तर पर 

रनवे और ATC का काम पूरा हो चुका है और टर्मिनल बिल्डिंग का 95 प्रतिशत काम भी हो गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर ऐसे उपकरण लगाए गए हैं जो खराब मौसम में भी विमानों की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देंगे।

क्यों है टेस्टिंग जरुरी ?

इस टेस्टिंग को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस डेटा पर ही तय होगा कि DGCA 30 नवंबर से फुल ट्रायल की अनुमति देती है या नहीं। एयरपोर्ट पर Instrument Landing System (ILS) भी लगाया गया है जो कोहरे या अन्य खराब मौसम में सुरक्षित लैंडिंग में मदद करता है। ILS की जांच भी सफल रही है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो 30 नवंबर को पहली बार यात्रियों के साथ विमान की लैंडिंग होगी।

अप्रैल 2025 व्यावसायिक उड़ानों को शुरू करने का लक्ष्य बनाया है।

यह भी पड़े: Greater Noida West News: 20 मिनट फसें रहे सोसाइटी मे रहने वाले 55 वर्षीय बुजुर्ग..जानें क्या है ” लिफ्ट और एस्केलेटर कानून” 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts