spot_img
Wednesday, January 14, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

Greater Noida News:नॉजेल पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

Greater Noida News: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से ओएक दिल दहलाने वाली धटना सामने आई है। बताया जा रहा है की एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में थार गाड़ी के अंदर पाया गया है। शव की पहचान दिल्ली निवासी हर्ष शर्मा के रूप में हुई है। युवक को अचेत अवस्था में गाड़ी के अंदर पाया गया।  जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

जानें पूरा मामला 

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है  लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। शव के विसरे को प्रिजर्व किया गया है और सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है हालांकि, अभी तक हत्या का मुकदमा दर्ज नही किया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक दिल्ली में गुमशुदा था। इस संबंध में दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।

यह भी पड़े: यह भी पड़े: Pratapgarh News: रक्षक ही बने भक्षक,यूनियन बैंक के Business Correspondent की आड़ में की लाखो की ठगी 

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने शारदा यूनिवर्सिटी में भी जानकारी प्राप्त की लेकिन यह पुष्टि हुई कि मृतक शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस हत्या की संभावनाओं पर भी ध्यान दे रही है। यह घटना नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुई है, और पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी स्पष्ट निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

इसे भी पड़े:  इसे भी पड़े: जीने से आसान लगा मरना, I Will Miss U…’, ये लिख कानपुर के युवक ने खुद को मारी गोली

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts