spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर बोले गुरू रामभद्राचार्य, द्धालुओं से की खास अपील

Mahakumbh Stampede: आज मौनी अमावस्या के दिन संगम में स्नान करने के लिए करोड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं। हालांकि, भारी भीड़ के कारण कई लोग बेहोश हो गए, जिससे महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति बनने की खबर है। इस भगदड़ में कई लोग घायल और मौत की भी खबर सामने आ रही है, जिनका इलाज चल रहा है। अब इस घटना के बाद जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से खास अपील की है। रामभद्राचार्य ने क्या कहा? जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सिर्फ संगम में स्नान करने की जिद छोड़ दें।

स्वामी रामभद्राचार्य ने श्रद्धालुओं से की अपील

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा कि, “मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि चूंकि आज प्रयागराज में भारी भीड़ है, इसलिए वे सिर्फ संगम घाट पर ही स्नान करने की जिद न करें. उन्हें अभी ही ऐसा कर लेना चाहिए.” अपना डेरा छोड़कर मत जाओ और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखो।”

Bareilly court का फैसला: पिता को 10 साल की सजा, बच्चों की गवाही पर…

देवकीनंदन ठाकुर ने क्या कहा?

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने भी प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा- “मैं संगम घाट नहीं गया क्योंकि वहां बहुत भीड़ है…मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सिर्फ संगम घाट पर स्नान करने पर जोर न दें। पूरी गंगा और यमुना नदियां इस समय ‘अमृत’ हैं।”

पीएम मोदी ने सीएम योगी से लिया जायजा

जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या समारोह के दौरान संगम पर मची भगदड़ जैसी स्थिति के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम मोदी ने घायलों को तत्काल सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात की है। उन्होंने सीएम योगी को केंद्र की ओर से पूरी मदद का भरोसा भी दिलाया।

मौनी अमावस्या पर विशेष सुरक्षा व्यावस्था, महाकुंभ मेंला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts