spot_img
Wednesday, December 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hamirpur News: बेतवा में नहाने गए 3 बच्चों की डूबकर मौत, घटना के बाद गांव में शोक की लहर

Hamirpur News: हमीरपुर में गुरुवार को तीन बच्चों की नदी में डूब कर मौत हो गई। तीनों बच्चे नदी में नहाने गए थे। नहाते-नहाते तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने जैसे तैसे बच्चों को नदी से निकाला और ज़िला अस्पताल लेकर भागे, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह हादसा (Hamirpur News) लल्पुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव में हुआ है। गांव के बाहर से निकली बेतवा नदी में गुरुवार को गांव के ही तीन नाबालिग बच्चे नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। नहाते नहाते तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

कपड़े और चप्पल नदी के किनारे मिले

hamirpur-news-3-children-who-went-to-take-bath-in-betwa-drowned-wave-of-mourning-in-the-village-after-the-incident

बच्चे जब घर में बहुत देर तक नहीं दिखाई दिए तो परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की और ढूंढते ढूढ़ते जब नदी के किनारे पहुंचे तो तीनों के कपड़े और चप्पल नदी के किनारे मिले। परिजनों ने नदी में जब बच्चों की तलाश की तो तीनों नदी से बरामद हुए। जिन्हें परिजन ज़िला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम है और गांव में शोक की लहर है।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों ने तोड़ा दम

ज़िला अस्पताल के चिकत्सक सीपी गुप्ता ने बताया की पौथिया गांव से तीन बच्चे लाए गए थे, जिनकी नदी में डूब कर मौत हुई है। उसमें से एक 13 वर्षीय हर्षित, दूसरा 8 वर्षीय रोहित और तीसरा 8 वर्षीय अभी थे। सभी को अस्पताल लाया गया था, जिनकी अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी।पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया कि थाना ललपुरा पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts