spot_img
Monday, July 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

महाकुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकराई, एक की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल

Kanpur News: कानपुर देहात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे यात्रियों की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार, बस का चालक नींद में था। जिससे उसने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जानकारी के मुताबिक, बस प्रयागराज से चित्तौड़गढ़ जा रही थी। इसमें लगभग 40-50 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है। सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे में 18 लोग घायल

जिला अस्पताल के सीएमएस खालिद रिजवान ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। वही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। चालक को नींद आने की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है।

महाकुंभ से लौट रही बस का गुजरात के सापुतारा घाट में हुआ हादसा, 7 की मौत, 15 लोग घायल 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts