spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

जर्मनी के सहयोग से गंगा का 4 हजार कुंतल प्लास्टिक कचरा साफ, 3 साल पहले शुरु हुई थी ये मुहिम

Kanpur News: गंगा में जाने वाले कचरे पर अंकुश के लिए कानपुर में बेहतर काम हुआ है। जर्मनी के सहयोग से गंगा का 4,000 कुंतल प्लास्टिक कचरा साफ हो गया। 17 अगस्त 2022 को शुरू हुई बड़ी मुहिम अब रंग लाने लगी है। इससे पर्यावरण को बेहतर बनाने वाले उत्पाद भी तैयार किए जा रहे हैं। घरों के सजावटी सामान के अलावा ट्री गार्ड और बेंच से लेकर गमले तक बनाकर बाजारों में भेजा जाने लगा है।

कानपुर से समुद्री कचरे का पायलट प्रोजेक्ट शुरू

गंगा किनारे बसा कानपुर यूपी का इकलौता शहर है जहां से समुद्री कचरे का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया। जर्मनी की कंपनी प्लास्टिक फिशर इंडिया और नगर निगम में अगस्त 2022 को एमओयू हुआ था। तय हुआ कि बड़े प्लास्टिक को तो गंगा में जाने से रोकना बड़ी बात नहीं है मगर माइक्रो प्लास्टिक नहीं जानी चाहिए, क्योंकि यह पानी में मिलकर आसानी से समुद्र में पहुंच जाती है। यहां जिस प्रोजेक्ट की लांचिंग की गई उसका नाम ही ‘मरीन लिटर’ रखा गया। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज श्रीवास्तव कहते हैं कि यह चुनौती हमारे लिए बड़ी थी मगर धीरे-धीरे हमने नियंत्रण कर लिया। गंगा की तरफ जाने वाले नालों में ही ट्रैशबूम लगा दिए। इसका परिणाम भी सकारात्मक निकला है।

Mathura land dispute: खुद को ज़िंदा साबित करने में बीत गया जीवन, न्याय से पहले विद्या देवी का निधन

जर्मनी की कंपनी के सहयोग से प्रोजेक्ट शुरू

मामले को लेकर अनुज कुमार श्रीवास्तव कहते हैं कि, समुद्री कचरे के निस्तारण के लिए जर्मनी की प्लास्टिक बैग बनाने की वाली कंपनी ‘गॉड बैग’ के साथ ही यूएस बेस्ड कंपनी डॉलर डोनेशन क्लब से मदद मिल रही है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि एग्रीमेंट के मुताबिक कंपनी ने अच्छा काम किया है। हमने तय किया था कि गंगा में किसी तरह का कचरा न जाए। खास तौर पर प्लास्टिक कचरा रोकने के लिए जर्मनी की कंपनी के सहयोग से प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। अब तक चार हजार कुंतल प्लास्टिक गंगा में जाने से रोका गया है। उस प्लास्टिक से उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं।

Akhilesh Yadav News: अखिलेश का तंज… ‘रिपीट’ बोले शाह, दिल में था ‘डिलीट’! सीएम योगी पर हमला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts