spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur : गंगा की लहरों में यूपी स्टेट कैनोइंग चैंपियनशिप का आगाज, 18 टीमों ने दिखाया दम! 

    Kanpur News : कानपुर बोट क्लब समिति की ओर से उत्तर प्रदेश कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय 33वीं उत्तर प्रदेश राज्य कैनोइंग चैंपियनशिप 2024 प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के करीब 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

    चैंपियनशिप में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया

    चैंपियनशिप का शुभारंभ कानपुर (Kanpur) मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। चैंपियनशिप में कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया है। चैंपियनशिप से पहले अमित गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों ने भी प्रतिभाग किया।

    गंगा आरती के बाद गीत और भजन

    सचिव जल क्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को बोट के मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। शाम पांच बजे तक प्रतियोगिता चलेगी, इसके बाद जल क्रीड़ा के वाटर स्कीइंग, बनाना राइड और ड्रैगन बोट के रोमांचक प्रदर्शन होंगे और भव्य गंगा आरती के बाद गंगा गीत और भजनों की धारा बहेगी। 18 मार्च को शेष प्रतियोगिताएं (Sports Championship in Kanpur)  आयोजित होने के बाद पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

    500 और 200 मीटर की हुई रेस

    प्रतियोगिता के पहले दिन पहले सत्र में रविवार को 500 मीटर रेस का हुई। इसमें खिलाड़ियों में अपनी वोट को आगे निकलने की होड़ दिखी। रंग बिरंगी बोट में सवार खिलाड़ियों ने अपने चप्पू के जौहर दिखाते हुए गंगा की लहरों को चीरते हुए आगे बढ़े। सी वन वर्ग में पहले दिन उत्तर प्रदेश पुलिस टीम, कानपुर व प्रयागराज टीम ने पहले सत्र में हिस्सा लिया।

    कानपुर गंगा के किनारे बसने वाला शहर है। इसलिए यहां पर इस तरह की प्रतियोगिताओं को करने का एक अच्छा अवसर भी हम लोगों के पास है। अब इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन लगातार यहां पर किया जाएगा।

    – राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कानपुर

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts