spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur : ट्रक की टक्कर से चचेरे भाइयों की मौत पर घंटों हुआ बवाल, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम!

Kanpur News : घाटमपुर के शाखा जनवारा गांव के पास शाम को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी थी। हादसे ने दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घाटमपुर सीएचसी गेट के सामने शवों को मुगल रोड पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस परिवारीजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, पर परिजन नहीं माने।

देर रात मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने परिजनों को हर संभव मदद के साथ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद देर रात मुगल रोड पर जाम खुला।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी जीत सोनकर का 22 वर्षीय बेटा छोट्टन अपने चचेरे भाई 18 वर्षीय करन के साथ शुक्रवार दोपहर बाइक लेकर घर से बिजली का बिल जमा करने निकले थे। देर शाम रेउना थाना क्षेत्र के शाखा जनवारा गांव के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक बाइक को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने सड़क पर दोनों के शव पड़े देखा तो फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी।

गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड किया जाम

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के पास से मिले मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते घाटमपुर सीएचसी पहुंचे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस परीजनों को समझाने का प्रयास करती रही। परिजन एसडीएम को बुलाने और ट्रक पकड़ने की मांग पर अड़े रहे।

अधिकारियों के समझाने पर माने परिजन

Kanpur : There was an uproar for hours over the death of cousins ​​due to a truck collision, a jam was created by keeping the dead body on the road!

लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसडीएम यदुवेंद्र सिंह वैश्य व घाटमपुर तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेई ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। जिसके बाद ग्रामीण माने और मुगल रोड से जाम खुला।

20 किमी लंबी लगी वाहनों की कतार

ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे मुगल रोड पर जाम लगाए रखा। इस दौरान मुगल रोड पर दोनों ओर लगभग 20 किलोमीटर वाहनों की कतार लग गई।घाटमपुर नगर स्थित मुख्य चौराहे पर मूसानगर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया।

परिजनों के मानने के बाद बैरिकेडिंग को हटाकर वाहनों को निकाला गया है। रेउना थाना प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव ने बताया की ट्रक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts