Kanpur Murder : कानपुर के बिधनू खेरसा गांव में महिला ने देवर संग पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके रस्सी से हाथ-पैर बांधकर शव बगल के तालाब में फेंक दिया। रविवार सुबह तालाब में शव मिलने के बाद आरोपित देवर-भाभी घर से फरार हो गए। पुलिस ने शव बाहर निकालकर जांच पड़ताल शुरू की। घर के दरवाजे पर खून से सने रुई के टुकड़े भी मिले हैं।
खेरसा निवासी 45 वर्षीय दिनेश अवस्थी अपने दो छोटे भाई मनोज और मयानंद के साथ रहते थे। बीते दो वर्ष से मयानंद लखीमपुर स्थित मूलगांव कुडरीरूप सेनारूप गांव में रह रहा था। एक वर्ष पहले दिनेश लखीमपुर निवासी एक राखी नाम की युवती से प्रेम विवाह करके साथ ले आया था। जिसके बाद से वह पत्नी राखी और भाई मनोज संग एक ही मकान में रह रहा था।
पड़ोसियों के मुताबिक बीते तीन दिन से दिनेश लापता था। घर में उसकी पत्नी राखी और मनोज ही रह रहे थे। रविवार सुबह मकान के बगल स्थित तालाब में दिनेश का शव (Kanpur Hatya) उतराता मिला।
रस्सी से बंधे थे हाथ-पैर
घटना की जानकारी पर एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार सिंह फोर्स संग मौके पर पहुंचे। पुलिस (Kanpur Police) ने शव तालाब से बाहर निकलवाया तो देखा कि दिनेश के रस्सी से हाथ-पैर बंधे थे। इसके साथ ही उसके पेट में चाकू से कई वार किए जाने की वजह से घाव थे। इधर शव मिलने के बाद घर से राखी और मनोज फरार हो गए।
घर के बाहर खून से सने रुई के टुकड़े मिले
पुलिस दिनेश के घर पहुंची तो दरवाजे में ताला पड़ा था। दरवाजे के बाहर खून से सने रुई के कई टुकड़े पड़े मिले। पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक छानबीन में पत्नी और भाई द्वारा ही हत्या करने का मामला सामने आ रहा है।