spot_img
Saturday, June 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News : शिवराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

UP News : शिवराजपुर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को 4 किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी हंसी निवादा गांव के पास की। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया गया।

प्यारे लाल निकला आरोपी

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्यारे लाल के रूप में हुई है, जो रूरा थाना क्षेत्र के सूतन पुरवा गांव का निवासी है। पुलिस पूछताछ में प्यारे लाल ने स्वीकार किया कि वह नशे के कारोबार में संलिप्त है और लंबे समय से इसकी तस्करी कर रहा था।

यह भी पढ़ें : बर्ड फ्लू की आशंका के चलते कानपुर चिड़ियाघर बंद, सुरक्षा उपाय तेज…

थाना अध्यक्ष व टीम की सराहनीय कार्रवाई

शिवराजपुर थाना अध्यक्ष और उनकी टीम की सतर्कता और मुस्तैदी से यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का नेटवर्क कहां-कहां फैला है और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts