spot_img
Saturday, December 7, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IIT कानपुर के जंगलों में तेंदुए की आहट से फैला दहशत, पकड़ने के लिए किए गए ये उपाय

Kanpur news: देश के नामी संस्थान IIT कानपुर के जंगलों में एक बार फिर तेंदुए ने अपनी मौजूदगी दिखाकर दहशत फैला दी है। तेंदुए की आहट से आईआईटी परिसर में रहने वाले छात्रों, अफसरों और प्रोफेसरों में डर का माहौल है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में मांस से भरा पिंजरा लगा दिया है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है। वन विभाग ने इलाके के लोगों को आगाह किया है कि तेंदुए की दहशत के चलते रात में घरों से बाहर न निकलें। इससे पहले भी कानपुर के कटरा इलाके से तेंदुआ कानपुर VSSD कॉलेज होते हुए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान तक पहुंच गया था। इसके बाद उसे आईआईटी परिसर में भी देखा गया था। करीब 1 साल पहले नवाबगंज कल्याणपुर इलाके में लोगों ने तेंदुए के डर से रात में बाहर निकलना बंद कर दिया था, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

IIT के जंगलों में जानवरो को नहीं मिल पा रहा भोजन

मामले को लेकर वन विभाग की अधिकारी दिव्या ने बताया कि, IIT में तेंदुए की चहलकदमी की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने अपनी सर्च टीम लगा दी है। साथ ही जंगल में मांसाहारी भोजन के साथ पिंजरा लगा दिया गया है। लेकिन पिछले दो दिनों से पिंजरे के पास उसकी हलचल नहीं देखी गई है, जिससे उन्हें लग रहा है कि या तो वह चला गया है या फिर IIT के जंगलों में उसे पर्याप्त भोजन मिल रहा है। इस कारण वह पिंजरे में नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की सर्च ऑपरेशन टीम के 5 सदस्य पिछले चार दिनों से लगातार IIT में तलाश कर रहे हैं, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है।

Acer ने 5100 MaH बैटरी, 2K Resolution और अधिक के साथ नए Iconia Tablet Launch किए

 वन विभाग की अधिकारी दिव्या ने क्या कहा?

दिव्या ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि तेंदुआ खुले में रहने और घूमने का आदी हो गया है और वह कटरा से रास्तों के रास्ते आईआईटी में आ गया। वह पहले की तरह जंगल के रास्ते कहीं चला गया है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद टीम लगातार आईआईटी के जंगलों में कांबिंग कर रही है। जिसके डर से तेंदुआ या तो छिपा हुआ है या फिर जंगल के रास्ते कहीं और चला गया है। लेकिन तेंदुआ के न पकड़े जाने से आईआईटी परिसर के साथ ही आसपास की बस्तियों में लोग डर के कारण रात में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वन विभाग ने इलाके में संदेश भेजा है कि लोग एक साथ मिलकर रात में बाहर निकलें, वह भी बहुत जरूरी काम के लिए।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल जारी, जमानत प्रक्रिया पर पड़ेगा असर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts