spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lucknow: मलिहाबाद में अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, 68 वर्षीय सलाउद्दीन उर्फ लाला गिरफ्तार

    Lucknow illegal arms factory: लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 68 वर्षीय सलाउद्दीन उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कस्बा मिर्जागंज स्थित पुराने पिक्चर हॉल के पास एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाकर बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही माल, मलिहाबाद और रहीमाबाद थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सलाउद्दीन को दबोच लिया।

    Lucknow पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 8 जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने घर पर अवैध असलहे बनाता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर ले जाकर व्यापक छानबीन की। आरोपी के घर और पुराने सिनेमा हॉल के परिसर से भारी मात्रा में असलहे और अन्य सामग्री बरामद की गई।

    Etawah में कथावाचक कांड: हाईवे जाम और पुलिस पर पथराव से हालात बिगड़े

    मलिहाबाद पुलिस के अनुसार, आरोपी सलाउद्दीन पेशे से हकीम है और लंबे समय से दवा बनाने के बहाने अवैध हथियारों का कारोबार कर रहा था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में आरोपी के पास से 7 एयरगन, एक रायफल (.22 बोर), चार अर्धनिर्मित बट, असलहा बनाने के उपकरण, एक देशी तमंचा (.315 बोर), तीन पिस्टल, दो देशी तमंचा (.22 बोर) बरामद हुए। इसके अलावा 10 कारतूस (.315 बोर), 68 कारतूस (.22 बोर), 30 कारतूस (12 बोर), 40 खोखा कारतूस (.22 बोर), दो जिंदा कारतूस (.32 बोर), एक खोखा कारतूस (.32 बोर) भी बरामद हुए।

    हथियारों के अलावा पुलिस ने छह बांका, दो छुरी, एक आरी और अन्य असलहा निर्माण की सामग्री भी कब्जे में ली। खास बात यह रही कि आरोपी के घर से एक थैले में प्रतिबंधित हिरन की खाल भी बरामद हुई, जो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन का गंभीर मामला है।

    Lucknow पुलिस ने सलाउद्दीन के खिलाफ मलिहाबाद थाने में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। उसे देर रात करीब 1:30 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सलाउद्दीन पिछले कई वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त था और संभव है कि उसके नेटवर्क के तार अन्य जिलों और राज्यों से भी जुड़े हों। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस अन्य संभावित साथियों और खरीददारों की भी तलाश में जुटी है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts