spot_img
Saturday, July 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

समाज की आधार शक्ति ओबीसी समाज, हर क्षेत्र में है योगदान : मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath)

समाज की आधार शक्ति ओबीसी समाज, हर क्षेत्र में है योगदान : मुख्यमंत्री
लखनऊ(यूपी)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ विशेष बैठक बुलाई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते साढ़े सात साल में सरकार के प्रयासों से ओबीसी समाज को मुख्य धारा में स्थान मिला है। ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं के केंद्र में ओबीसी समाज ही है। सरकार की लाभार्थीपरक योजनाएं हों, या आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों का लाभ, वर्तमान सरकार में ओबीसी समाज को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने आयोग के पदाधिकारियों को जनपदीय प्रवास के दौरान सरकार के प्रयासों और कार्यक्रमों के बारे में समाज के लोगों से संवाद करने को कहा। इस दौरान वहां से मिलने वाली फीडबैक से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराने के भी निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि किसी कारणवश किसी को योजना का लाभ नहीं मिल सका है, तो उनके लिए आयोग संस्तुति करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों के लिए हुई चयन प्रक्रिया में ओबीसी समाज के युवाओं को सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मिली है। बैठक में मुख्यमंत्री ने आयोग की गतिविधियों को और अधिक जनोपयोगी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज को राष्ट्रवाद की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आयोग को सकारात्मक भूमिका निभानी होगी। पिछड़ा वर्ग समाज के युवाओं में बहुत प्रतिभा और मेधा है। आवश्यकता उन्हें मंच देने की है। आयोग को इस दिशा में बेहतर कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

आयोग से सामंजस्य बनाएं अफसर
मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आयोग के कार्यालय में अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों के लिए पर्याप्त कक्षों की उपलब्धता कराने तथा आयोग के सुचारु क्रियाकलाप के लिए आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts