spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mahakumbh 2025: गंगा में होगा निर्मल जल स्नान, सभी टेनरियां ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ेंगी

    Mahakumbh 2025: कानपुर में आने वाले महाकुंभ 2025 के लिए एक विशेष योजना तैयार की जा रही है। योजना के तैहत गंगा नदी को पूरी तरह स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया गया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. रविंद्र प्रताप सिंह ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी टेनरियों को ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने का निर्देश दिया है ताकि गंगा में एक भी बूंद गंदा पानी न पहुंचे। इसके लिए ट्रीटमेंट प्लांट्स को पूरी क्षमता से संचालित करने और टेनरियों के कनेक्शन सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है।

    महाकुंभ में जब लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान करेंगे तब वे निर्मल और स्वच्छ जल का अनुभव कर सकेंगे और यह एक स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम होगा।

    चेयरमैन ने खुद की जांच

    UPPBC के चेयरमैन डॉ, रविंद्र ने सबसे पहले जाजमऊ स्थित रहमान टेनरी की जांच की। इसके बाद उन्होंने NHAI  अंडरपास का निरीक्षण किया जहां से टेनरियों का कनेक्शन करने के लिए पाइपलाइन डाली जानी है। इसके लिये PWD और नगर निगम से अनुमति लेनी है। अशरफाबाद के पास उन्होंने कुछ टेनरियों के निरीक्षण के दौरान मैनहोल, कनेक्शन और फ्लोमीटर भी देखे। इसके बाद वह वाजिदपुर स्थित जटेटा के 20 एमएलडी सीईटीपी प्लांट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मिङ्क्षक्सग प्लांट, इनलेट, आउटलेट और टेनरी वेस्टेज के बारे में जानकारी की।

    यह भी पड़े: kanpur News: मुर्दे के नाम पर 30 लाख का लोन, कानपुर में बैंक फ्रॉड का चौंकाने वाला खुलासा 

    महाकुंभ से पहले सभी टेनिरियों को प्लांट से जोड़ें

    निरीक्षण के बाद उन्होंने प्लांट में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जहां पर उन्होंने महाकुंभ से पूर्व दो माह के अंदर ही सभी टेनरियों का प्लांट से किए जाने और प्लांट को पूरी क्षमता से चलाये जाने के निर्देश दिए ताकि गंगा में गंदा पानी न जा सके। इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा, जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित चक,नगर निगम के चीफ इंजीनियर सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, जटेटा के सचिव रिजवान नादरी और स्माल टेनर्स से फिरोज आलम और नफीस अहमद आदि मौजूद रहें।

    प्लांट में पौधारोपण करने के निर्देश

    निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने जटेटा के सचिव रिजवान नादरी से प्लांट में पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा के लिये प्लांट की खाली जगह में पीपल, नीम, बरगद आदि के पौधे लगवाएं। इसके साथ ही प्लांट में टेनरी का पानी शोधित करने के दौरान उठने वाली दुर्गंध से बचने के लिये खुशबूदार पौधे लगवाएं। जिससे हरियाली के साथ ही पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा।

    यह भी पड़े: Ghaziabad News: वकीलों में भड़की आग, दोपहर 12 बजे से 2 तक आंदोलन…जानें पूरा मामला 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts