spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सावधान! Meerut में 40 हजार ड्राइविंग लाइसेंस होंगे रद्द, ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू

Meerut Driving License Cancelled: यूपी के मेरठ में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की जा रही है। शहर में लगातार हेलमेट न पहनने, ट्रिपल राइडिंग करने, तेज रफ्तार और रॉग साइड वाहन चलाने जैसी लापरवाहियां बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब केवल चालान से ही काम नहीं चलेगा, बल्कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे।

पिछले दो महीनों में ट्रैफिक पुलिस और आईसीसीसी कंट्रोल सेंटर की ओर से करीब चार हजार चालान किए गए। इनमें ज्यादातर मामले हेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग के रहे। इसके अलावा ओवर स्पीडिंग और बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले भी बड़ी संख्या में पकड़े गए। पुलिस का कहना है कि हर महीने चालानों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन चालक अपनी आदतों में सुधार नहीं कर रहे।

Bareilly हिंसा पर शिकंजा: तौकीर रजा का दामाद गिरफ्तार, रिजॉर्ट सील और बुलडोजर चला

इसी वजह से अब Meerut पुलिस ने 40 हजार ऐसे चालकों की पहचान की है, जिनके खिलाफ पांच से अधिक बार चालान हो चुके हैं। इन सभी की सूची तैयार कर आरटीओ कार्यालय को भेज दी गई है। आरटीओ इन चालकों को नोटिस जारी कर रहा है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।

Meerut एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि लोगों को बार-बार जागरूक करने और अभियान चलाने के बावजूद नियम तोड़ने की प्रवृत्ति कम नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हेलमेट न पहनने और ट्रिपल राइडिंग जैसे गंभीर उल्लंघन सड़क हादसों को न्योता देते हैं, इसलिए अब कठोर कार्रवाई ही एकमात्र विकल्प है।

वहीं एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कर्दम ने बताया कि लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ऐसे 40 हजार वाहन चालकों को नोटिस भेजा गया है। उन्होंने साफ कहा कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा और नियम तोड़ने वालों को कड़ी सजा मिलेगी।

Meerut ट्रैफिक पुलिस की इस सख्ती से अब उम्मीद की जा रही है कि वाहन चालक यातायात नियमों को गंभीरता से लेंगे और सड़क सुरक्षा को अपनी आदत बनाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts