spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    मेरठ में सेना के लांस नायक की बेटी की कार में दर्दनाक मौत, पड़ोसी सैन्यकर्मी पर हत्या का केस

    Meerut: मेरठ के रोहटा रोड पर एक दुखद घटना में लांस नायक की तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्ची की मौत कार में दम घुटने से हुई। जानकारी के अनुसार, पड़ोसी सैन्यकर्मी नरेश कुमार ने बच्ची को घर के बाहर से अपनी कार में बैठाकर शराब ठेके पर पहुंचा, जहां सेना के जवानों ने उसे पकड़कर अपने साथ ले लिया। बच्ची कार में बंद रह गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

    थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा के जींद के निवासी लांस नायक सोमवीर पुनिया मेरठ छावनी में तैनात हैं। उनके पड़ोसी, नायक नरेश कुमार, हिमाचल प्रदेश के विलासपुर से हैं। घटना 30 अक्टूबर की सुबह की है जब वर्तिका अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। नरेश उसे अपनी कार में लेकर गया और ठेके पर कार लॉक कर दी।

    दोपहर तक बच्ची के लापता होने पर परिजन उसे ढूंढने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि नरेश वर्तिका को कार में लेकर गया था। दोपहर 2 बजे ठेके के पास कार मिली और बच्ची अंदर बेहोश पाई गई। शीशा तोड़कर उसे निकाला गया, लेकिन अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

    West Delhi: मीरा बाग में दिनदहाड़े 8-9 राउंड फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

    फॉरेंसिक जांच से पता चला कि बच्ची ने कार के अंदर करीब दो घंटे तक संघर्ष किया था। इसके बाद सोमवीर ने नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया। Meerut पुलिस अभी यह जानने की कोशिश कर रही है कि नरेश ने बच्ची को कार में क्यों ले गया था।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts