spot_img
Sunday, November 2, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    तलाक की साजिश या हैवानियत की सजा? गौरव शर्मा ने पत्नी को बनाया शिकार, सच ने खोल दी पोल

    Meerut News: मेरठ के गौरव शर्मा नामक युवक की एक शर्मनाक साजिश का खुलासा हुआ है। हाल ही में उसने सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पत्नी के कुछ अश्लील वीडियो और तस्वीरें शेयर कर दावा किया कि उसकी पत्नी के कई पुरुषों से संबंध हैं और वह घर में अय्याशी करती है। उसने यह भी कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी ने गुंडे पीछे लगा दिए और अब वह तलाक चाहता है।

    यह कहानी सुनकर कई लोग गौरव की बातों पर यकीन करने लगे, लेकिन जब पत्रकारों ने सच्चाई जाननी चाही और उसकी पत्नी तक पहुंचे, तो मामला पूरी तरह उलट निकला। महिला इस वक्त एक गंभीर सर्जरी के बाद अपने मायके में बेडरेस्ट पर है। उसने बताया कि गौरव न तो नौकरी करता है और न ही जिम्मेदार पति है। वह अपने बहन और जीजा के घर में पला-बढ़ा है, जो मेरठ के एक प्रतिष्ठित अस्पताल के मालिक हैं।

    महिला के अनुसार, गौरव शराब का आदि है और वह अपने दोस्तों के साथ घर में पार्टियां करता था। धीरे-धीरे उसने अपनी पत्नी को जबरदस्ती इन दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया और खुद इन रिश्तों की वीडियो और फोटो रिकॉर्ड करता रहा। ये सिलसिला कई सालों तक चलता रहा। जब नवंबर 2024 में पत्नी ने इसका विरोध किया, तो उसे 8 दिनों तक बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया।

    पिटाई के कारण महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे ब्रेस्ट सर्जरी तक करानी पड़ी। उसकी बायोप्सी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इतने अत्याचार सहने के बाद भी महिला ने Meerut पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायतें दीं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

    हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘क्राइम वाइफ’ ट्रेंड देखने के बाद गौरव ने अपनी पत्नी को पूरी तरह बदनाम करने की योजना बनाई। उसने उसका फोन हैक किया, कंटेंट निकाला और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। अब वह सार्वजनिक रूप से तलाक की मांग कर रहा है।

    लेकिन महिला भी अब इंसाफ चाहती है—सिर्फ तलाक नहीं, बल्कि उस मानसिक और शारीरिक शोषण के खिलाफ न्याय, जो उसे सालों से झेलना पड़ा है। इस मामले में Meerut पुलिस की खामोशी और समाज की चुप्पी चिंता का विषय बनी हुई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts