spot_img
Sunday, November 2, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    हापुड़ अड्डे पर कपड़ा व्यापारी की हत्या: शराब देने से इनकार बना जानलेवा, 12 दिन पहले तय हुई थी शादी

    Meerut Crime: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 11:30 बजे एक चौंकाने वाली वारदात हुई, जिसमें 24 वर्षीय कपड़ा व्यापारी जुनैद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह महज इतनी थी कि उसने शराब देने से इनकार कर दिया था। वारदात के वक्त जुनैद अपने दोस्त के साथ हापुड़ अड्डे चौराहे के पास शराब पी रहा था। उसी दौरान सलमान और सुहैल नामक युवक वहां पहुंचे और शराब मांगी। जब जुनैद ने मना किया, तो बहस बढ़ गई और गुस्से में सलमान ने तमंचे से उसके सीने में गोली दाग दी।

    गोली लगते ही जुनैद लहूलुहान होकर गिर पड़ा। साथी ने आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Meerut पुलिस को सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और दो थानों की टीम मौके पर पहुंची। फौरन जांच शुरू हुई और इलाके की सीसीटीवी फुटेज जुटाई गई। हत्यारों की तलाश में स्वॉट टीम को भी लगाया गया है।

    जुनैद लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक मीनारा मोहल्ले का निवासी था और अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। परिवार में कुल आठ भाई-बहन हैं। खास बात यह है कि 12 दिन पहले ही उसका निकाह कमेला रोड की एक युवती से तय हुआ था। पूरा घर शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन अब मातम पसर गया है।

    घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल और थाने पर जोरदार हंगामा किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मृतक के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं जुनैद के दोस्त को हिरासत में लेकर Meerut पुलिस ने पूछताछ की। मृतक के भाई जावेद ने सलमान और सुहैल को नामजद करते हुए नौचंदी थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर दोनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    Meerut पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और लोगों में आक्रोश है कि एक मामूली विवाद इतनी बड़ी त्रासदी में कैसे बदल गया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts