Meerut clash: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव में मंगलवार देर रात मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। मछली पकड़ने के विवाद पर ठाकुर बिरादरी और मुस्लिम समुदाय के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ। इस झगड़े में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घटना रात करीब 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार ठाकुर समाज के कुछ युवक नाले के पास मछली पकड़ रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंचे और आपत्ति जताई। इस पर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। कुछ ही देर में दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग जुट गए और लाठी-डंडों के साथ भिड़ गए।
जीजा-साली और साला-ननद की फिल्मी प्रेमकहानी, पंचायत में हुआ मामला शांत
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू करने की कोशिश की। लेकिन भीड़ इतनी उग्र हो गई कि उसने पुलिस पर भी हमला कर दिया। एक युवक ने पुलिसकर्मी की लाठी छीन ली और उस गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें दूसरे पक्ष के लोग हिरासत में बैठाए गए थे। हालांकि पुलिस ने किसी तरह गाड़ी को वहां से निकालकर बड़ी घटना होने से रोक लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही Meerut एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा और सीओ सरधना मौके पर पहुंचे। फलावदा, सरुरपुर, रोहटा और सरधना थानों की पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई। देर रात तक गांव छावनी में बदल गया और गश्त बढ़ा दी गई।
Meerut पुलिस के मुताबिक घायलों में ठाकुर समाज के कपिल, प्रिंस, शिवम, अमरपाल, रवि, विनीत, अनिल और राहुल शामिल हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय के सत्तार, अबरार और आरिफ घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि अब हालात नियंत्रण में हैं और दोनों पक्षों से बयान लेकर जांच की जा रही है।