spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पानी भरे प्लॉट में तीन मासूमों की मौत से मेरठ में हड़कंप, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Meerut news: मेरठ के सिवाल खास कस्बे में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक और गुस्से में डुबो दिया। रविवार सुबह संदिग्ध हालात में लापता हुए तीन मासूम बच्चों के शव सोमवार सुबह एक पानी से भरे खाली प्लॉट में पड़े मिले। बच्चों की पहचान शिवांश, ऋतिक और मानू के रूप में हुई। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने बच्चों की मौत को हत्या करार देते हुए सिवाल पुलिस चौकी पर हंगामा किया और स्थानीय लोगों ने जानी गंगनहर पुल के पास मेरठ-बागपत मार्ग को जाम कर दिया।

बताया गया कि तीनों बच्चे रविवार सुबह से लापता थे। परिजनों ने थाने में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की थी। लेकिन अगले दिन सुबह बच्चों के शव एक पानी भरे प्लॉट में किनारे पर पड़े मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनमें से एक बच्ची की हालत नाजुक थी, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

बच्चों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने Meerut पुलिस चौकी का घेराव कर लिया और जमकर नारेबाजी की। परिजनों का आरोप था कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मारकर प्लॉट में फेंका गया है। पहले भी इस इलाके में मासूमों की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया। इस बार भी लापरवाही के चलते तीन मासूमों की जान चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सरधना और एसपी देहात भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। Meerut पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। कस्बे के चेयरपर्सन के पति गुलजार चौहान और थाना प्रभारी महेश राठौर ने भी परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत किया। काफी मान-मनौव्वल के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।

Meerut पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, ताकि सच सामने आ सके। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts