spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कार में मिली महिला की लाश, शव को देख पुलिस भी रह गई हैरान, जानें पूरा मामला 

Womans Dead Body: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 27 वर्षीय महिला का शव एक कार में मिला। लोगों ने जब महिला का शव कार में देखा तो आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव पहुंची। जब पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला कि महिला को गोली मारी गई है, क्योंकि महिला के शरीर पर गोली का घाव था। इस मामले में पुलिस को शक है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। पूरी घटना खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

महिला का विनीत कुमार के साथ रिलेशनशिप में थी

बता दें कि, इस घटना के बारे में PTI भाषा से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृत महिला की पहचान हिमांशी के रूप में हुई है। कार से उसका गोली लगा शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पिता की मौत के बाद हिमांशी अपनी मां के साथ अपने मामा के घर रह रही थी। इस दौरान जब पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि हिमांशी के एक युवक से संबंध थे। महिला के प्रेमी की पहचान 28 वर्षीय विनीत कुमार के रूप में हुई है।

उपचुनाव में नहीं हो पाएगी कोई गुंडागर्दी, कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इन 35 गुंडों को किया गया जिलाबदर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर लड़की के मामा और उसके दो बेटों समेत उसके परिवार के लोगों ने भी दोनों के रिश्ते पर आपत्ति जताई थी। एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतका का शव एक खेत में बरामद हुआ है। घर के पुरुष सदस्य फरार हैं और घर की महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इतना तय है कि महिला की मौत गोली लगने से हुई है।

उपचुनाव में नहीं हो पाएगी कोई गुंडागर्दी, कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इन 35 गुंडों को किया गया जिलाबदर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts