spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

उपचुनाव में नहीं हो पाएगी कोई गुंडागर्दी, कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इन 35 गुंडों को किया गया जिलाबदर

Kanpur News: कानपुर में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में किसी भी प्रकार की आराजकता न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पुलिस ने कानपुर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में रहने वाले 35 गुंडों को चिन्हित कर उन्हें जिलाबदर कर दिया है। इन सभी पर पहले गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है, तो चलिए जानते हैं इन गुंडो के बारे में।

इन गुंडों को किया गया जिला बदर

अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध विपिन मिश्रा ने बताया कि नजीराबाद का चिंटू दिवाकर उर्फ चिंटू पागल, बिल्हौर का गुलाब, पंकज, अरौल का टिंकू उर्फ मैली उर्फ उपेंद्र और सत्यम उर्फ वीरप्पन पांडेय, कल्याणपुर का मनोज निषाद, पनकी रतनपुर का अनमोल चौहान, काकादेव हरिजन कॉलोनी का अमन उर्फ कल्लू, कल्याणपुर मकड़ीखेड़ा का सुशील कुमार निषाद उर्फ मेजर, बिल्हौर का आशीष जोशी उर्फ नंगू जोशी, पनकी सरसई गांव का कल्लू यादव, अभय यादव, बादल उर्फ राघव यादव और रतनपुर का आर्यन यादव को किया गया जिलाबदर।

कांग्रेस के बाद अब सपा नेता से मांगी गई रंगदारी, कहा- ट्रेलर देखा अब पिक्चर देखोगे….,जानें पूरा मामला

तीन से छह महीने के लिए जिलाबदर

इसके साथ ही बिठूर का अभिषेक उर्फ अप्पू, रावतपुर गांव का दीपक कठेरिया, बिठूर सिंहपुर का सुमित, कोहना का आकाश उर्फ आकाश वाल्मिकी, कल्याणपुर का धीरज गौतम उर्फ कटोरी, अनवरगंज का रिजवान लंगड़ा उर्फ मंसूरी और अब्दुल गनी, सीसामऊ का तुषार गौतम, अनवरगंज शरीफ, ग्वालटोली बादल, शिवराजपुर सफीक, सचेंडी मनोज, ककवन का अरुण कुमार, बिठूर का शिवा निषाद, सुभाष उर्फ बउआ, जितेंद्र कुरील, विनोद, रामजी दुबे उर्फ पंडित और मोहित उर्फ लल्लू, शिवराजपुर का सत्यम तिवारी और शाहरुख के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद जिलाबदर कर दिया गया है। इन सभी को अलग-अलग तीन से छह महीने के लिए जिलाबदर किया गया है।

सर्दी की आहट..यूपी में सर्द हवाओं का असर, रात का तापमान 30°C से नीचे जाने क्या कहता है…

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts