spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Noida DM Medha Rupam ने क्यों इनएक्टिव किया अपना एक्स अकाउंट?

Noida DM Medha Rupam: गौतम बुद्ध नगर की डीएम मेधा रूपम ने हाल ही में अपना एक्स (ट्विटर) अकाउंट अचानक इनएक्टिव कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। खबरों के अनुसार, बिहार चुनाव में SIR के मुद्दे को लेकर उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था। कुछ यूजर्स उनके परिवार की निजी तस्वीरें और पोस्ट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें और उनके परिवार को निशाना बना रहे थे। इन हालातों से परेशान होकर उन्होंने अपना एक्स अकाउंट बंद करने का फैसला लिया।

2014 बैच की आईएएस अधिकारी Noida DM Medha Rupam को हाल ही में नोएडा की पहली महिला डीएम के रूप में नियुक्त किया गया था। अगस्त की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था, जिनमें मेधा रूपम को गौतम बुद्ध नगर की कमान सौंपी गई। वे पहले मनीष कुमार वर्मा की जगह इस पद पर आईं।

Lucknow Municipal Corporation देगा बड़ी राहत, दाखिल-खारिज शुल्क में 5 गुना तक कटौती का प्रस्ताव

बताया जा रहा है कि SIR विवाद के बाद से ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग लगातार मेधा रूपम को ट्रोल कर रहे थे। यहां तक कि उनके पिता ज्ञानेश कुमार, जो केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और मौजूदा समय में देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं, को लेकर भी कई आपत्तिजनक पोस्ट्स सामने आए। इस बढ़ते दबाव और निजी जीवन में हो रही दखलंदाजी के चलते मेधा ने अपना एक्स अकाउंट निष्क्रिय करने का निर्णय लिया।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन करने वाली Noida DM Medha Rupam ने 2014 की यूपीएससी परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की थी। वे राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर भी रही हैं और केरल राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उनके पति मनीष बंसल भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सहारनपुर में कार्यरत हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts