Noida Police: नोएडा के फेज-3 थाना पुलिस ने डेटिंग एप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12,700 रुपये नकद और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी समलैंगिक डेटिंग एप “ग्रिंडर” पर लड़कों को फंसाते थे। उन्हें डेट पर बुलाकर लूट लेते थे। अगर कोई विरोध करता तो कहते थे कि समलैंगिकता के बारे में उनके परिवार और रिश्तेदारों को बता देंगे। इस डर से कई लोग चुप रह जाते थे। इस तरह आरोपियों ने कई युवकों को अपना शिकार बनाया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ग्रिंडर एप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाते थे। इसके बाद उन्हें अकेले में बुलाकर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर पैसे ऐंठ लेते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक पीड़ित से 24,300 रुपये ठगे हैं, जिसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस और लुटेरों के बीच एनकाउंटर, दो बदमाश घायल, तीसरा हुआ गिरफ्तार
ऐसे लोगों से ऐंठते थे पैसे
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शनि (20), करण कुमार (22), रजत (22) और तुषार (19) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऐप पर प्रीमियम प्रोफाइल बनाकर पीड़ितों का विश्वास जीतते थे। फिर उनकी निजी जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे। सेक्टर-65 बी ब्लॉक पार्क से गिरफ्तार इन आरोपियों में शनि से 3,000 रुपये, करण से 3,500 रुपये और रजत से 6,200 रुपये बरामद किए गए हैं।
आरोपियों ने माना कि उन्होंने बाकी पैसे अपने शौक पर खर्च कर दिए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें और किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। मामले में आगे की जांच जारी है।
Sandeep Dixit News: सीएम आतिशी और संजय सिंह पर मानहानि केस, जानिए वजह