Noida News: जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल और हाईटेक होती जा रही है वैसे-वैसे साइबर अपराधों में भी इजाफा हो रहा है। ठगों के नए-नए तरीकों से आम लोग लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बीते 5 महीनों में साइबर ठगी के मामलों में 12 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विभिन्न खातों में फ्रीज करवाने में सफलता हासिल की है। इस राशि में से एक बड़ा हिस्सा पीड़ितों के खातों में वापस भी पहुंचाया गया है।
नवंबर में 3 करोड़ रुपये फ्रीज
DCP cyber प्रीति यादव ने जानकारी दी कि नवंबर महीने में ही करीब 22 मामलों में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना पुलिस ने 3 करोड़ 4 लाख रुपये फ्रीज करवाए हैं। इस राशि को पीड़ितों को वापस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
5 महीनों में 82 आरोपी गिरफ्तार
पिछले 5 महीनों में साइबर ठगी करने वाले 82 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही कई ठग गैंग का खुलासा हुआ है जिन पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम लगाई गई है।
निवेश के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी
DCP ने बताया कि हाल के दिनों में निवेश के नाम पर सबसे अधिक ठगी के मामले सामने आए हैं। ठगों ने इस बहाने कई लोगों से करोड़ों रुपये हड़प लिए हैं। वहीं ‘Digital Arrest’ जैसे मामलों में भी लोग आसानी से पैसे दे रहे हैं। DCP ने स्पष्ट किया कि पुलिस कभी ‘Digital Arrest’ नहीं करती।
यह भी पड़े: बागेश्वर धाम के काफिले में हंगामा… वृंदावन से लौटते समय हुआ बवाल, जानें वजह ??
शिकायत जरूरी
DCP का कहना है कि ठगी के मामलों में समय पर शिकायत करना बेहद जरूरी है। ठगी के शिकार लोग 24 घंटे के भीतर helpline number 1930 याwebsite cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही साइबर थाने या नजदीकी थाने में जाकर भी मामले की सूचना दी जा सकती है।