spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बागेश्वर धाम के काफिले में हंगामा… वृंदावन से लौटते समय हुआ बवाल, जानें वजह ??

Bageshwar Dham: वृंदावन से लौटते समय बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों और कार सवार तीन युवकों के बीच कथित विवाद की खबर सामने आई। यह घटना शनिवार रात आगरा के पास न्यू दक्षिण क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर हुई। वहां सुरक्षाकर्मी खाना पैक करवाने के लिए रुके थे।

जानें विवाद की पूरी घटना

ढाबे पर मौजूद कार सवार तीन युवक थे। वह शराब पी रहे थे और अपना ऑर्डर पहले पूरा करने की जिद करने लगे। सुरक्षाकर्मियों द्वारा खाना पैक करवाने पर यह विवाद शुरू हुआ। कहा जा रहा है कि युवकों ने सुरक्षाकर्मियों से बहस की और बाद में सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी का पीछा भी किया।

यह भी पड़े: Amroha News: पहले शादी फिर धर्मांतरण… विशाल निकला ताबिश, BJP नेता पर लव जिहाद का आरोप

ढाबा संचालक और पेट्रोल पंप मैनेजर ने किया पूरे विवाद से इनकार

ढाबा संचालक संजय चौधरी ने विवाद की किसी भी घटना से इनकार किया है। वहीं, Bharat Petroleum के जीएस फिलिंग स्टेशन के मैनेजर टीटू कुशवाह ने बताया कि पीठाधीश्वर का काफिला रात 2:40 बजे वहां रुका था और सुबह 3:30 बजे निकला। उन्होंने भी किसी विवाद की जानकारी होने से इनकार किया।

पुलिस की जांच

किरावली थाना इंस्पेक्टर केवल सिंह ने बताया कि घटना को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस हेल्पलाइन 112 पर नहीं मिली। cctv footage की जांच में भी किसी विवाद की पुष्टि नहीं हुई है। विवाद के दौरान कार सवार युवक मध्य प्रदेश के निवासी होने का दावा कर रहे थे हालांकि उनकी कार आगरा नंबर की थी। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और पुलिस ने विवाद की पुष्टि से इनकार किया है।

इसे भी पड़े: ‘जीने से आसान लगा मरना, I Will Miss U…’, ये लिख कानपुर के युवक ने खुद को मारी गोली

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts