spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

नोएडा एलिवेटेड रोड पर टायर फटने से कार पलटी, दो छात्र हुए घायल

Noida Police: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि, सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एनटीपीसी कार्यालय के सामने एलिवेटेड रोड पर टायर फटने से एक कार पलट गई। हादसे में कार सवार दो छात्र बाल-बाल बच गए, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

नोएडा के एलिवेटेड रोड पर हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र सेक्टर-49 से सेक्टर-62 स्थित अपने कॉलेज जा रहे थे। एलिवेटेड रोड पर अचानक कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से हटवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद में दलबदलुओं के बीच होगी कड़ी टक्कर, भाजपा उम्मीदवार ने किया नामांकन

घायलों को पुलिस ने भेजा अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दोनों घायल कार सवारों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। साथ ही पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सीधा किया। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए एलिवेटेड रोड को बंद कर दिया गया। साथ ही रूट डायवर्जन भी कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मौके पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस मौजूद है। कार को टो करके हटाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस घटना के कारणों से लेकर हर चीज की जांच कर रही है। घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

गाजियाबाद में AQI 300 के आंकड़े को किया पार, डॉ. बीपी त्यागी से समझें किन बातों का रखना चाहिए ख्याल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts