spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गौतमबुद्ध नगर में 25 नवंबर तक स्कूल को किया गया बंद, प्रदूषण की वजह से DM ने दिया आदेश

Noida News: गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर बना हुआ है। इसे देखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्कूल बंद करने के अपने आदेश को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इसके तहत किसी भी बोर्ड के स्कूल में चलने वाली 12वीं तक की कक्षाएं फिजिकली नहीं चलेंगी। सभी कक्षाएं 25 नवंबर तक ऑनलाइन चलेंगी। पहले यह आदेश 23 नवंबर तक था जो कि अब इसे बढ़ा दिया गया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

नोएडा का AQI 450 के आसपास

बता दें कि, डीएम ने आदेश पत्र में साफ किया है कि नोएडा का AQI अभी भी 450 के आसपास बना हुआ है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए किसी भी बोर्ड से संबंधित स्कूल फिजिकली कक्षाएं नहीं चलाएंगे। हालांकि नोएडा में स्मॉग कम हो रहा है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज जानें वजह!

प्राधिकरण ने उठाया ये बड़ा कदम

वहीं, प्राधिकरण द्वारा 60 की जगह 100 से अधिक स्प्रिंकलर लगाए गए हैं। इसके अलावा स्मॉग गन और संयुक्त टीम द्वारा दिन-रात लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके। यही अपील की जा रही है कि बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें। साथ ही सुबह की सैर पर भी सूरज उगने के बाद ही जाएं। ताकि धुंध और धूल से स्वास्थ्य पर असर न पड़े।

महाराष्ट्र में भाजपा का की प्रचंड जीत! फडणवीस का आया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts