spot_img
Thursday, March 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

महाराष्ट्र में भाजपा का की प्रचंड जीत! फडणवीस का आया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की ओर से पहली बड़ी प्रतिक्रिया आई है। फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं! मोदी है तो मुमकिन है!’ बता दें कि अब तक सामने आए रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 288 में से 221 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी यानी एमवीए 56 सीटों पर सिमटता हुआ नजर आ रहा है। महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे दिए थे, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

भाजपा 125 सीटों पर चल रही आगे 

दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने महाराष्ट्र में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में ये नतीजे पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 240 सीटें जीती थीं। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र लोकसभा में 48 सांसद भेजता है और इसने संसदीय चुनाव में एमवीए को निर्णायक 30 सीटें जीतने में मदद की थी, लेकिन इस बार उसने अपना रुख बदलने का फैसला किया। विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने दम पर 125 सीटों पर आगे चल रही है।

Amroha News: कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान…क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

राउत ने गड़बड़ी का किया शिकायत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में ‘बड़ी साजिश’ और ‘कुछ गड़बड़ लग रही है’। राउत ने कहा कि चुनाव नतीजे लोगों के जनादेश को नहीं दर्शाते हैं क्योंकि जमीनी हालात बहुत अलग थे और सरकार के खिलाफ स्पष्ट गुस्सा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें बड़ी साजिश दिख रही है। यह मराठी ‘मानुष’ और किसानों का जनादेश नहीं है।’

संजय राउत ने महायुति की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हम इसे लोगों का जनादेश नहीं मानते। चुनाव नतीजों में कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि चुनाव में पैसे का इस्तेमाल हुआ। राउत ने पूछा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? अजित पवार, जिनके विश्वासघात ने महाराष्ट्र को नाराज कर दिया है, कैसे जीत सकते हैं?’

Tecno Pop 9 4G: भारत में हुआ धमाकेदार लॉन्च शानदार डिस्प्ले, और स्पेसिफिकेशन देखें!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts