spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

भारत की गरजती शक्ति: ऑपरेशन सिंदूर में मुरीदके पर सटीक वार, आतंक को करारा जवाब

Operation Sindoor: आतंक को पनाह देने वालों को अब सीधा जवाब मिल रहा है। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘Operation Sindoor’ के तहत पाकिस्तान में लश्कर और जैश के गढ़ों को निशाना बनाकर साफ संदेश दे दिया — अब चुप नहीं रहेंगे। भारतीय वायुसेना ने पंजाब प्रांत के मुरीदके समेत नौ आतंकी ठिकानों पर स्टैंडऑफ मिसाइलों से हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया।

पहलगाम से उठी चिंगारी, पाकिस्तान में दिखा आक्रोश

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। हमले में कई निर्दोष पर्यटक और जवान मारे गए। जांच में इसका सीधा लिंक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी थी: “खून और पानी साथ नहीं बह सकते।” इसके बाद भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगाई, अटारी सीमा सील की और पाक विमानों के लिए आकाशपथ बंद कर दिया। मगर असली जवाब ‘Operation Sindoor’ था।

मुरीदके: आतंकी सोच की नस पर भारत की पकड़

मुरीदके, लश्कर का गढ़ और 26/11 जैसे हमलों का केंद्र, इस बार भारतीय हमले की सीधी ज़द में आया। गुप्तचर एजेंसियों के अनुसार, यहीं पहलगाम हमले की योजना बनाई गई थी। बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय भी निशाने पर था। भारतीय वायुसेना ने अत्याधुनिक मिसाइलों से हमला कर कई आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया। मुरीदके में इमारतों को नुकसान पहुंचा और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और वैश्विक संदेश

पाकिस्तान ने भारत की इस कार्रवाई को उसकी संप्रभुता पर हमला बताया और “अघोषित युद्ध” करार दिया। लाहौर व कराची में हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को समर्थन भी मिला। अमेरिका, फ्रांस, इज़राइल और जापान जैसे देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख की सराहना की, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने संयम की अपील की।

यह है नया भारत

Operation Sindoor’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि नए भारत का घोष है — जो आतंकी ठिकानों पर नज़र रखता है, सटीक वार करता है और पीछे हटने का नाम नहीं लेता। भारत ने साफ कर दिया है कि अब आतंकवाद की कीमत चुकानी होगी — चाहे वह सीमा के इस पार हो या उस पार।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts