spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    एंकर की आंखों में आंसू, भारत की मिसाइलें और सोशल मीडिया की महाभारत

    Operation Sindoor Pakistani Anchor Reaction:भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया बल्कि पाकिस्तान के टेलीविज़न स्टूडियो में भी भावनाओं का विस्फोट कर दिया। एक्सप्रेस न्यूज़ की एक एंकर, जो गुलाबी पोशाक में खबरें पढ़ रही थीं, हमलों की जानकारी देते हुए भावुक हो गईं। उनका भावशून्य चेहरा, नम आंखें और कांपती आवाज़ कैमरे में कैद हो गई, और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ‘मेघ अपडेट्स’ नाम के एक्स अकाउंट ने जैसे ही यह तस्वीर साझा की, नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई—कुछ ने इसे ड्रामा कहा, कुछ ने इसे पाकिस्तान की अंदरूनी घबराहट का संकेत माना।

    भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान के भीतर बहावलपुर, मुजफ्फराबाद सहित नौ ठिकानों पर सर्जिकल मिसाइल हमले किए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बड़े कमांडरों को निशाना बनाया गया। भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य केवल आतंकी संरचनाओं को खत्म करना था, पाकिस्तानी सेना से टकराव नहीं।

    जहां सरकार और सैन्य प्रवक्ता तथ्यात्मक जानकारी दे रहे थे, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस एंकर की भावुकता पर फोकस कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा, “ये तो पूरी फिल्म बना दें इस पर,” तो किसी और ने तंज कसते हुए कहा, “मेकअप खराब न हो इसलिए बिना आंसुओं के रोना – कमाल की परफॉर्मेंस!” वहीं कुछ लोगों ने इसे असली चिंता और असहायता का संकेत माना।

    भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन की सफलता पर “भारत माता की जय” का नारा दिया और इसे एक संतुलित, सोच-समझकर की गई कार्रवाई बताया। ऑपरेशन की रणनीति को दिल्ली में आयोजित एक ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सामने रखा।

    दूसरी ओर, पाकिस्तान ने हमले की पुष्टि तो की, लेकिन यह भी कहा कि जवाब “अपने चुने समय और स्थान पर” दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान में इशारा किया कि अगर भारत आगे कोई कदम नहीं उठाता तो पाकिस्तान भी प्रतिक्रिया नहीं देगा – यानी “थोड़ी नरमी, थोड़ी धमकी।”

    इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तानी एंकर की वायरल तस्वीर एक प्रतीक बनकर उभरी है – वह प्रतीक, जो दिखाता है कि भारत की जवाबी कार्रवाई ने सिर्फ सीमा पार ध्वनि-तरंगें नहीं भेजीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक झटके भी दिए।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts