spot_img
Friday, August 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ग्राम प्रधान ने छोड़ा पद, पाकिस्तान समर्थित नारों और हमले से सहमे परिवार ने दी पलायन की चेतावनी

Meerut migration news: मेरठ जिले के किठौर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुंडाली थाना क्षेत्र के कुढला गांव में पाकिस्तान समर्थित नारों और हमले की घटनाओं से आक्रोशित होकर ग्राम प्रधान सज्जो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधान और उनका परिवार अब गांव छोड़ने की तैयारी में है। उनका आरोप है कि गांव में माहौल लगातार तनावपूर्ण होता जा रहा है और पुलिस कार्रवाई करने में असफल रही है।

प्रधान सज्जो के पति आज़ाद के अनुसार, दबंग किस्म के कुछ लोग गांव में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ रहे हैं। विरोध करने वालों पर हमले किए जा रहे हैं। हाल ही में गुरुवार रात गांव के ही अजहर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने रिश्तेदारों महबूब और मेहरबान के साथ घर पर बैठा था, तभी अकरम, रईसुद्दीन, फरजंद, बादशाह, मोबीस, कदीर, मौमीन, शौकीन, भुट्टो, इस्तेखार उर्फ गोलू, आसिफ, साहिल, हैदर, यूनुस, नईमुद्दीन और उसका बेटा वसीम पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए वहां से गुजरे।

अजहर ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई, लेकिन इसके बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

ग्राम प्रधान के परिवार का कहना है कि रिपोर्ट के बाद से ही आरोपी और अधिक उग्र हो गए हैं। बीती रात वे हथियारों के साथ प्रधान के घर के बाहर देखे गए और टॉर्च की रोशनी डालते हुए डराने की कोशिश की। इससे पहले भी, टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इन लोगों ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए थे, जिसकी शिकायत तब भी की गई थी।

Meerut प्रधान सज्जो का कहना है कि अब वे अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं। उन्हें और उनके परिवार को गांव में रहना असुरक्षित लग रहा है। उन्होंने अपना इस्तीफा डाक द्वारा जिलाधिकारी को भेज दिया है और व्यक्तिगत रूप से भी मिलकर त्यागपत्र सौंपने की तैयारी कर रही हैं।

इस Meerut घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का आश्वासन दिया है, लेकिन स्थानीय लोगों में अब भी भय बना हुआ है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts