spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    राजा आनंद सिंह के निधन पर सियासी जगत में शोक की लहर, नेताओं ने व्यक्त की संवेदना

    Raja Anand Singh: मनकापुर राजघराने के राजा आनंद सिंह, पूर्व सांसद और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री का बीती रात लखनऊ में निधन हो गया। उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि उनके बेटे कीर्ति वर्धन सिंह केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री हैं। यूपी की तमाम बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

    योगी आदित्यनाथ ने भी निधन पर जताया दुख 

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा आनंद सिंह के निधन पर दुख जताते हुए कहा- ‘माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह जी के पूज्य पिता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री आनंद सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। विनम्र श्रद्धांजलि! मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

    चंदौली में भाजपा उपाध्यक्ष के भाई की सरेआम गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    अखिलेश यादव ने दिया श्रद्धांजलि

    राजा आनंद सिंह अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे। सपा अध्यक्ष ने उनके निधन पर कहा, ‘यूपी सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद गोंडा निवासी राजा आनंद सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद! भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।

    केशव मौर्य ने निधन पर जताया दुख

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा x- ‘माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह जी के पूज्य पिता, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री आनंद सिंह जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति एवं संबल प्रदान करें।’

    सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने लिखा- ‘उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद, गोंडा निवासी राजा आनंद सिंह जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

    Mainpuri के उस परिवार की डरावनी दास्तान: जहां हर साल कोई ना कोई मौत…

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts