- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Shamli Shamli पहुंचे RLD सुप्रीमो Jayant Chaudhary, पूर्व विधायक की मां की मौत...

Shamli पहुंचे RLD सुप्रीमो Jayant Chaudhary, पूर्व विधायक की मां की मौत पर जताया शोक!

271
rld-supremo-jayant-chaudhary-reached-shamli-expressed-grief-over-the-death-of-former-mla-mother

Shamli News : शामली जनपद मे पहुंचे रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी आरएलडी नेता राव वारिस की माँ के इंतकाल के बाद दुख मे शामिल हुए जयंत खाप चौधरी बाबा सूरजमल की मृत्यु के पश्चात शोकाकुल परिवार से भी मिले।

- विज्ञापन -

शामली जनपद मे आज रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी का दौरा हुआ है। शामली की थानाभवन विधानसभा से पूर्व विधायक राव वारिस की माँ का इंतिकाल हो गया था। आज जयंत चौधरी शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और परिवार के दुख मे शामिल हुए।

जयंत चौधरी बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कैडी में पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूर्व विधायक राव राफे खां की पत्नी व वर्ष 2007 विधायक रहे राव अब्दुल वारिश की मां राव मुसर्रत बेगम के जनवरी माह में हुए इंतकाल पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। यहाँ से जयंत चौधरी थानाभवन से वर्तमान विधायक अशरफ अली खान के आवास पर पहुंचे और वहाँ पर कार्येकर्ताओ के साथ मीटिंग की। जिसके बाद रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी पंवार खाप के चौधरी बाबा सूरजमल की मृत्यु के पश्चात परिवार के दुख मे शामिल हुए।

जयंत चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कीकि वो अब घटक दल के रूप में एनडीए में शामिल हुए है। जयंत ने कहा कि हमारा मकसद रहेगा कि सरकार के साथ वार्ता करते हुए किसानों के हित में ओर भी बेहतर फैसले कराए जाए।

उन्होंने कहा कि हमारी और पार्टी पदाधिकारियों की यह पुरजोर कोशिशें चलती रहेगी कि किसानों के हित में सरकार से वार्ता कर ओर भी बेहतर फैसले कराए जाए। एनडीए में शामिल होने पर के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि समाज उनके साथ है।

उन्होंने कहा कि नाराजगी व गिले शिकवे चलते रहते हैं जयंत चौधरी ने कहा कि कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। हम पूरी मजबूती के साथ प्रत्याशी का समर्थन करेंग।

सपा नेता अखिलेश के पीडीए पर बात किये जाने पर कहा कि वो अपनी बात कर रहे है करते रहे यही तो लोकतंत्र है लोकतंत्र का मजा लो जयंत चौधरी ने कहा की आने वाले आगामी चुनाव मे NDA सभी सीटों पर जीत हासिल कर रही है।

- विज्ञापन -