Sambhal News: संभल की रायसत्ती पुलिस चौकी में एक युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने पुलिस चौकी में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों और स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल भेज दिया।
यह घटना जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र स्थित रायसत्ती पुलिस चौकी की है। मृतक इरफ़ान, शफीक का पुत्र और मोहल्ला खग्गू सराय का निवासी था। परिजनों के मुताबिक इरफ़ान का अपनी ताई से पैसों के लेन-देन को लेकर पारिवारिक विवाद था जिसके कारण पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की हिरासत में टॉर्चर के कारण इरफ़ान की मौत हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#UP के #संभल जिले के नखासा थाना इलाके की राय सत्ती पुलिस चौकी में शख्स की संदिग्ध मौत! परिजनों का आरोप – पुलिस टॉर्चर से हुई मौत, गुस्साए लोगों ने चौकी को घेरा। CO असमोली और दो थानों की पुलिस मौके पर मौजूद, मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश। @sambhalpolice @uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/687Z5y8qkT
— The MidPost (@the_midpost) January 20, 2025
घटना (Sambhal News) की जानकारी मिलने के बाद एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ असमोली कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। साथ ही दो थानों की पुलिस भी वहां मौजूद रही। सीओ ने मृतक के परिजनों को शांत करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े: शादी के बंधन में बंधे स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, कौन हैं हरियाणा की हिमानी मोर