spot_img
Thursday, September 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli : गन्ने के ट्रक के नीचे दबने से 3 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल!

Shamli : गन्ने से भर ओवरलोड ट्रक साइड में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली ओर ब्लोरो पर पलट गया। जिसके बाद राहगीरों ओर कस्बा वासियो में हाहाकार मच गया। घटना के बाद आस पास के लोग बचाव राहत कार्य में जुट गए। जिसके बाद ट्रक के नीचे दबे पांच घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।  जहां पर चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

शनिवार की शाम को क्षेत्र के गांव लपराना निवासी अजय पुत्र जोनी अपनी मां संगीता व बहन जानकी एवं दादी विद्या के साथ अपनी ट्रैक्टर ट्राली में सामान लेने के लिए आये थे। जिसके बाद अजय अपनी ट्रैक्टर ट्राली को बालियान नर्सिंग होम के पास खड़ा किया।

https://vimeo.com/918798980?share=copy

तभी अचानक ऊन की ओर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक साइड में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली और ब्लोरो गाड़ी (Shamli Accident) पर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग दब गये। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार और हाहाकार मच गया।

राहगीरों और कस्बावासियो द्वारा मामले की सूचना पुलिस (Shamli Police) को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी सुदेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे गन्ने के भरे ट्रक के नीचे से दबे लोगों को निकलवा कर अस्पताल भिजवाया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts