spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli Accident Update : एक साथ 3 शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, गन्ने के ट्रक के नीचे दबने से हुई मौत!

Shamli Accident Update : झिंझाना के कस्बे में साइड में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर ओवरलोड गन्ने का ट्रक ट्रक पलटने से हुई एक ही परिवार के तीन शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे। गांव पहुंचने पर परिजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया। गांव में हर तरफ गमगीन माहौल है। हर किसी की आंखें नम हो रही है।

शनिवार की देर शाम को कस्बे के बालियान नर्सिंग होम के पास साइड में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर ओवरलोड गन्ने का ट्रक पलटने से एक एक परिवार के दादी विद्या एवं पोत्र अजय, पोत्री जानकी की दर्दनाक मौत गयी हो गयी थी। जबकि संगीता पत्नी जोनी मृतक बच्चों की मां एवं बारहवीं की छात्रा पायल पुत्री किशनवीर गम्भीर रुप से घायल हो गयी थी। जिसमें घायलों का उपचार चल रहा है। तीनों मृतकों के शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें : शामली में गन्ने के ट्रक के नीचे दबने से 3 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल!

मुआवजे की मांग पर अड़े रहे बीजेपी नेता

Shamli Accident Update : एक साथ 3 शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, गन्ने के ट्रक के नीचे दबने से हुई मौत!

वहीं मुआवजे को लेकर भाजपा नेता रमेश गौड़ कश्यप क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व नगर पंचायत झिंझाना चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप, रामजीलाल कश्यप सहित नेता एवं गणमान्य लोग परिवार को आर्थिक सहायता के लिए मुआवजा दिलाने को लेकर एसडीएम ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी से बातचीत चलती रही।

ग्रामीणों एवं भाजपा नेताओं द्वारा परिवार को पचास लाख रुपए ओर एक सरकारी नौकरी व पांच बीघा भूमि का पट्टा आवंटित करने की मांग पर अंडे रहे। लेकिन एसडीएम ऊन द्वारा किसान दुर्घटना बीमा सहित आर्थिक सहायता पांच लाख रुपए देने की बात कर रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts