spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shamli : दबंगों ने किया कब्रिस्तान पर कब्जा, BKU ने कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा, आंदोलन की दी चेतावनी!

    Shamli News : शामली जनपद की कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन के तोमर और कुरैशी समाज के लोगों ने हंगामा प्रदर्शन कर डीएम को शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि एक समाज के लोगों ने उनके कब्रिस्तान की भूमि पर जबरन कब्जा करते हुए उस पर खड़े पेड़ भी चोरी से काट लिए। इस दौरान हंगामा प्रदर्शन करने वालों ने समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    दरअसल आपको बता दे की कांधला कस्बे के गंगेरू मार्ग कमेला कॉलोनी के पास कुछ लोगों ने एक जमीन को कब्रिस्तान (Shamli Cemetery) की भूमि बताकर तो कुछ लोगों ने वक्फ बोर्ड की बता कर शिकायत की थी। मामले में प्रशासन ने जांच कर भूमि को वक्फ बोर्ड की बता कर कब्जा मुक्त करा दी थी।

    एक समाज को कब्जा दिलाते हुए उसके सुपुर्द कर दी थी। कुरैशी समाज (Shamli News) के लोगों का कहना है कि यहां उनके समाज का कब्रिस्तान स्थित है, कई दशकों से उनके समाज के लोगों के शवों को सुपुर्द ए खाक किया जाता है।

    कब्रिस्तान में लगे पेड़ काटने का आरोप

    वर्तमान में उक्त कब्रिस्तान में लिपिटस के 90 बडे पेड, शीशम के 12 पेड, आम के 15 पेड, 250 पेड पोपलर, कठहल के तीन पेड, अमरूद के 80 पेड, पत्थर बेल के दर्जनों पेड लगे हुए थे। आरोप है कि जंगू, मोबीन बेग, शाहनवाज, अकरम, व खलील सहित आदि के द्वारा उपरोक्त पेडों को काट लिया है।

    Shamli : दबंगों ने किया कब्रिस्तान पर कब्जा, BKU ने कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा, आंदोलन की दी चेतावनी!

    उक्त लोग दबंग व शातिर किस्म के गिरोहबंद व्यक्ति है। उनके राजनैतिक रसूख के कारण शासन प्रशासन भी उन पर कोई कार्रवाई नही करता है। अगर वह लोग उनका विरोध करते है तो वह सभी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते है।

    प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

    शासन प्रशासन (Shamli Administration) के द्वारा उन पर कोई कार्रवाई ना होने के कारण उनके हौसले बुलंद है, उक्त लोग वहां मौजूद अन्य पेड़ों को भी काटने में लगे हुए है। जिसके चलते समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।

    मामले में भाकियू तोमर व‌ कुरैशी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर हंगामा कर डीएम (Shamli DM) को पत्र दिया। भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं और कुरैशी समाज के लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।

     

    By Rahul Sharma

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts