- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Shamli Dog Attack : लगातार बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम...

Shamli Dog Attack : लगातार बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम को नोच-नोच कर किया लहू लुहान!

283
Shamli Dog Attack

Shamli Dog Attack : शामली में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। जहां एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे लहू लोहान कर दिया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद मासूम बच्ची की हालत को नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली (Delhi) के लिए रेफर किया है।

- विज्ञापन -

आपको बता दे पूरा मामला शामली जिले के कांधला कस्बे के मोहल्ला मोलालान का है। जहां रेशमा नाम की महिला की मासूम बच्ची माहिरा पर आवारा कुत्ते (Shamli Dog Attack News) ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। इसके बाद मासूम बच्ची की चीख पुकार की आवाज सुनकर परिवार के लोगों ने दौड़कर मासूम बच्ची को बचाया। लेकिन तब तक मासूम बच्ची बुरी तरह से लहू लुहान अवस्था में हो चुकी थी।

मासूम बच्ची के परिजनों ने उसे कांधला कस्बे के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मासूम बच्ची की हालत को नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है।

By Rahul Sharma

यह भी पढ़ें : SHAMLI में आवारा कुत्तों के झुंड ने हिरण पर किया हमला, मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग

यह भी पढ़ें : KANPUR में जान का दुश्मन बने आवारा कुत्ते, 10 साल के मासूम पर 5 कुत्तों का हमला, 15 महीने में 45,027 लोग शिकार!

- विज्ञापन -