spot_img
Wednesday, October 29, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shamli : मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने रुकवाया हाईवे का काम, ठेकेदार की लापरवाही से सैकड़ो बीघा फसल हुई थी बर्बाद!

    Shamli News : शामली मे बाबरी क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे कंपनी की लापरवाही के कारण किसानों की सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद के मामले में मुआवजा देने का आश्वासन दो महीने बाद भी नहीं पूरा होने पर नाराज दर्जनों से ज्यादा किसानों ने हाइवे के काम को धरना प्रदर्शन करते हुए बंद करा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस से भी किसानो की नोकझोंक हुई। किसानों ने ठेकेदार व जिला प्रशासन पर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया।

    दिसंबर महीने में दिल्ली देहरादून हाईवे कंपनी के निर्माण कार्य के कारण थाना क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर के जंगल से गुजरने वाले रजवाहे का पानी दर्जनों से ज्यादा किसानों की फसल में भर जाने के कारण किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई थी। जिस कारण किसानों ने हाईवे का काम बंद कर मुआवजे की मांग की थी।

    उप जिला अधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग की टीम ने किसानों की बर्बाद फसल के मुआवजा को ठेकेदार से दिलवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन 2 महीने गुजर जाने के बाद भी किसानों को उनकी फसल का मुआवजा नहीं मिल पाया। जिससे नाराज किसानों ने हाईवे कंपनी का काम मौके पर पहुंच कर बंद करा दिया। इसके बाद सूचना पर बाबरी पुलिस भी पहुंची।

    किसानों ने पुलिस पर लगाया धमकी का आरोप

    किसानों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी। हालांकि बाद में पुलिस ने किसानों के नुकसान को भी माना। किसानों का आरोप है कि उनकी फसल ठेकेदार की लापरवाही के कारण बर्बाद हुई थी।

    जिला प्रशासन नहीं कर रहा कोई मदद

    जिसका मुआवजे का आश्वासन मिला था लेकिन अब तक ठेकेदार द्वारा उन्हें कोई भी मुआवजा नहीं मिल पाया है और ठेकेदार किसानों का फोन भी नहीं उठा रहा है। जबकि जिला प्रशासन ने भी अभी तक कोई मदद नहीं की। नाराज किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

    सूचना पाकर नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। जब नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह उप जिलाधिकारी के आदेश पर सरकारी काम से मौके पर पहुंचे थे। वहां पर क्या हुआ है इसके बारे में वह जानकारी नहीं दे सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts