spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli : अब दिन में नहीं निकलेंगे कस्बे से गन्ने वाहन, एसपी ने जारी किया आदेश!

Shamli News : शामली जिले के कस्बे में झिझाना मे ओवरलोड गन्ने के ट्रक के ट्रैक्टर ट्राली पर पलटने से हुई तीन मौत के बाद ओवरलोड एवं भारी वाहनों का कस्बे से निकलने का समय निर्धारित किया।वहीं ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई हेतु परिवहन विभाग से भी समन्वय स्थापित किया। जिससे घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

शनिवार को कस्बे में ओवरलोड गन्ने के ट्रक पलटने से दुर्घटना में हुई तीन मौत के बाद शासन प्रशासन की निद्रा टूटी। ओवरलोड, भारी वाहनों पर लगाम लगाने के पुलिस द्वारा कस्बे के दोनों और निर्देश व चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। वही कस्बे से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों के लिए रात्रि 9:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक का समय निर्धारित किया है।

वही ओवरलोड चल रहे वाहनों पर कार्रवाई हेतु परिवहन विभाग से भी समन्वय स्थापित किया है। जिसमें गन्ना तौल सेंटर, ट्रक मालिक एवं मिल मालिकों को भी वाहनों में ओवरलोड गन्ना नही भरने की अपील की है।

Shamli : अब दिन में नहीं निकलेंगे कस्बे से गन्ने वाहन, एसपी ने जारी किया आदेश!

भारी वाहनों को दिन के समय कस्बे से उचित दूरी पर रोकने हेतु पुलिस ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें भारी वाहनों से होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन की इस पहल से जहां कस्बे वासियों में दुर्घटना को रोकने की कुछ उम्मीद जगी है।

कस्बे की सड़कों की खस्ता हालत को लेकर कस्बा वासियो में भारी रोष है। जिससे निजात दिलाने के लिए कस्बा वासियों ने शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से अपनी मांग रखी है। जिससे आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाई जाए और कस्बे में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts