spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shamli : जीएसटी सेमिनार में उद्यमियों में अधिकारियों के सामने रखी समस्याएं!

    Shamli News : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन शामली (Indian Industries Association, Shamli) के तत्वावधान में जीएसटी सेमिनार में उद्यमियों में जीएसटी अधिकारियों के सामने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी। वहीं अधिकारियों ने उद्यमियों व व्यापारियों से अधिक से अधिक जीएसटी पंजीकरण पर बल दिया।

    मंगलवार को शामली शहर के कैराना रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आईआईए शामली के तत्वावधान में जीएसटी सेमिनार का शुभारंभ एडिशनल कमिश्नर GST ग्रेड-1 एसपी सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर SIB-2 सहारनपुर वीएन पांडेय और II के चेयरमैन आशीष जैन, सचिव भारत मित्तल आदि उद्यमियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

    इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर एसपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक जाने के प्रयास में उद्यमियों की बड़ी भूमिका है।

    असिस्टेंट कमिश्नर वीएन पांडेय ने उद्यमियों व व्यापारियों से अधिक से अधिक जीएसटी पंजीकरण कराए जाने का आहवान किया।

    वहीं आईआईए चेयरमैन आशीष जैन ने उद्यमियों के सामने जीएसटी विभाग से आ रही समस्याओं को रखा। साथ ही इस संबंध में एक ज्ञापन भी एडिशनल कमिश्नर एसपी सिंह को सौंपा।

    सेमिनार में आईआईए चेयरमैन आशीष जैन, सचिव भारत मित्तल, विशाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता, प्रवीण जैन, अनुज गर्ग, अशोक मित्तल, अंकित गोयल, अभिनव बंसल, अशोक बंसल, वेदप्रकाश आर्य, अमर जैन आदि उद्यमी मौजूद रहे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts